मोदी के लिए छोड़ा "बिग बॉस" !
मुंबई।
उल्लेखनीय है कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने गुरूवार को कहा था कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आगामी चुनावी अभियान के लिए सिद्धू की उपस्थिति को लेकर फोन किया था। वह चाहते हैं कि सिद्धू भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करें। कौर ने कहा था कि सिद्धू को नरेन्द्र मोदी भी पसंद करते है और चाहते हैं कि गुजरात में चुनाव प्रचार में सिद्धू अपनी भूमिका निभाएं। सिद्धू की पत्नी ने "कलर्स" चैनल से भी सिद्धू को शो से बाहर आने के लिए अपील की थी।
गौरतलब है कि सिद्धू पंजाब में अमृतसर से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। उनकी पत्नी भी अमृतसर-पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें