राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रांतीय सम्मेलन बाड़मेर में 

बाड़मेर
राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन २६ व २७ नवंबर को मंसुरिया कॉलोनी स्थित तरुण उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविर पंचांग के अनुसार आयोजित होने वाले इस प्रांतीय सम्मेलन में संघ से जुड़े राज्य भर के शिक्षक भाग लेंगे और शिक्षा व शिक्षक वर्ग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को विधायक कार्यालय में विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल व बीईईओ मूलाराम बैरड़ ने किया। 

शिक्षक समस्याओं पर होगा मंथन 
संघ के जिलाध्यक्ष तिलाराम मेघवाल ने बताया कि सोमवार सुबह ११ बजे राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य व सांसद हरीश चौधरी की अध्यक्षता में सम्मेलन का उद्घाटन होगा। वहीं इस कार्यक्रम में राज्य श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल व कलेक्टर भानूप्रकाश एटूरू बतौर विशिष्ट आतिथ्य शामिल होंगे। वहीं संघ के प्रदेशाध्यक्ष गुरमेलसिंह मुख्य वक्ता के तौर पर शिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे। 

प्रचार-प्रसार में जुटे शिक्षक 
जिला प्रवक्ता जयराम मेघवाल ने बताया कि संघ की स्थानीय जिला इकाई ने अलग-अलग कमेटियां बना सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले की सभी पंचायत समितियों के स्कूलों में जाकर पदाधिकारी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में संगठन के जिला संरक्षक भैरूलाल नामा, महामंत्री बाबूलाल गर्ग, महिला प्रतिनिधि लक्ष्मी जीनगर, प्रचार मंत्री किशनलाल बामणिया, मोहनलाल बोस, रमेश खींची, रामकुमार, हनुमान गर्ग, अशोक कुमार जीनगर, करनीराम, बाबूलाल बृजवाल व मोहनलाल सिंघाडिय़ा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top