देश के समग्र विकास में इंदिरा गांधी का महत्वपूर्ण योगदान
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा इंदिरा गांधी देश की महान नेता थी, उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व अमूल्य था। देश के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हुए उन्होंने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए जीवन बलिदान कर दिया। जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने कहा कि गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। नगरपरिषद सभापति उषा जैन ने महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने ऐतिहासिक फैसले लिए जिन्हें देश हमेशा याद रखेगा। जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला।
बाड़मेर

कार्यक्रम में ये थे मौजूद : जिला उपाध्यक्ष मूलाराम, शांति मंगल, महासचिव चैनसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, बीसूका उपाध्यक्ष उदाराम, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, पूर्व अध्यक्ष हरिशचंद्र सोलंकी, भेरूसिंह फुलवारिया, आलोक सिंहल, किशोर शर्मा, दीपक परमार, खेतमल तातेड़ व अबरार मोहम्मद सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
इंदिरा गांधी के आदर्शों को जीवन में उतारें : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मुभीछा राउमावि गांधी चौक में संकल्प दिवस के रूप में मनाई। श्रद्धांजलि सभा में डीईओ माध्यमिक गोरधन लाल पंजाबी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने विदेशों में देश को एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उनके गुणों को अपने जीवन में उतारकर सफलता प्राप्त करें। उन्होंने छात्रों को संकल्प दिलाया कि वे सत्य के रास्ते पर चल कर सांप्रदायिक सद भाव बनाए रखेंगे। प्रधानाचार्य राजेंद्रमल सुराणा ने इंदिरा गांधी की मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर चलने को प्रेरित किया। व्याख्याता रामचंद्र जांगिड़ व पारी प्रभारी किशोर सिंह ने इंदिरा गांधी के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन ओम जोशी ने किया।
भारत की एकता के लिए छात्राओं ने बांधा रक्षा सूत्र
बाड़मेर. महावीर नगर स्थित आनंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पतंजलि योग समिति की ओर से योग एवं जागृति शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के तीसरे दिन योगाभ्यास कराते हुए योग शिक्षक हनुमानराम डऊकिया ने सिंहासन का महत्व बताते हुए कहा कि इसको नियमित करने से विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है। उप प्रधानाचार्य जसराज गोदारा ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद की भूमिका भी अहम है। इसलिए उन्होंने भाईचारे के साथ खेल गतिविधियों में नियमित भाग लेने को कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थी भारत माता का अखंड नक्शा बनाकर सीमा प्रहरी के रूप में खड़े हुए। बालिकाओं ने इस मौके पर रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की कामना की।
यहां भी हुए आयोजन : नेहरू नगर स्थित भीम विद्या मंदिर उप्रावि में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व पटेल की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संस्था प्रधान डालूराम सेजू ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने अपने विचार व्यक्त किए। महावीर नगर स्थित आनंद विद्या मंदिर के उप प्रधानाचार्य जसराज गोदारा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखा गया। माल गोदाम रोड स्थित बाउमावि में प्रार्थना सभा के साथ प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजन हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें