मतदाता जागरूकता पर विशेष प्रचार कार्यक्रम आयोजित
बाडमेर
चैधरी ने बताया कि मतदाता सूचियो में अपना नाम एंवम नये नाम जुडने योग्य होते ही तुरत जुडवाने की जरूरत बताते हुये कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनने के बाद पहले मतदान का आनन्द ही अलग होता है । उन्होने मतदाता पहचान पत्र सिर्फ मतदान के ही काम नही आता है वो पहचान बताने के लिये जीवन में अनेक
बार काम आता है ।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता मालाराम गोदारा ने बताया कि बाडमेर जिले के धोरीमन्ना ब्लाक के तेरह गांवो से आये सजग कार्यकत्र्ताओ को अपील करते हुये ये जिम्मेदारी लेने का संकल्प दिलवाया कि अपने गांव में सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनरीक्षण प्रक्रिया से सम्बन्धित कोई कार्य नही छूटना चाहिये । उन्होने आगामी 4 नवम्बर को आपके मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सांय 6-00 बजे तक बूथ लेवल अघिकारी उपलब्ध रहेगे । उनसे मतदाता सम्बन्धित कोई भी जानकारी/आपत्ति के संबध में बात की जा सकती है । क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी दवारा सरकार दवारा चलाये जा रहे पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि प्रजांतत्र में हर मतदाता को जागरूक रहने की आवश्यकता है । उन्होने युवाओ से गोष्ठी के माध्यम से ईवीएम मशीन से मतदान के सम्बघ में जानकारी के साथ ईवीएम से होने वाले मतदान के आसान तरीको को भी जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही बताया कि आपका मत अमूल्य है । वही ग्रामीणो को प्रारूप 6 एवम प्रारूप 8 के संबध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । वही सभी गांवो के लिये
पुनरीक्षण प्रक्रिया से सम्बन्धित प्रचार सामग्री भी प्रदान की गयी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें