खन्ना परिवार से समझौते को तैयार अनीता
मुंबई।
मामले पर सुनवाई के दौरान जब जज ने अनीता से पूछा कि क्या वह समझौते के लिए तैयार है तो उसने हां में जवाब दिया। खन्ना फैमिली के वकील गिरीश कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें जवाब के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि पहले वह समझौते के लिए संभावनाएं तलाशेंगे। अगर सभी पक्ष इस पर सहमत होते हैं तो वह इसे मध्यस्थता के लिए भेजेंगे,ताकि मामला 6 महीने के भीतर खत्म हो जाए। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने सभी पक्षों को 4 दिसंबर को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने का आदेश दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें