मैं डेंगू से भी खतरनाक: केजरीवाल
नई दिल्ली।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे डेंगू से भी खतरनाक हैं।
केजरीवाल ने शनिवार को कहा, मैं डेंगू से भी खतरनाक हूं। अगर मैं कांग्रेस व भाजपा को काटूंगा तो उन्हें परेशानी होगी। केजरीवाल ने शुक्रवार को ही उद्योगपतियों व राजनीतिज्ञों पर स्विस बैंकों में काला धन जमा कराने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने मुकेश अंबानी,अनिल अंबामी, डाबर परिवार व जेट एअरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर एचएसबीसी बैंक की जनेवा शाखा में काला धन जमा होने का आरोप लगाया। बैंक व जिन पर भी केजरीवाल ने आरोप लगाए उन्होंने इस आरोप को गलत बताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें