ओबामा की बेटियां बना सकेगी ब्वॉयफ्रेंड
वाशिंगटन।
अमरीका में बराक ओबामा के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने से उनकी बेटियां बहुत खुश है। ओबामा ने अपनी बेटियों को डेटिंग की मंजूरी दे दी है। दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद ओबामा ने कहा कि उनकी बेटियां डेटिंग कर सकती है लेकिन उनके भावी नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड को सीक्रेट सर्विस से डील करना होगा। ओबामा चाहते हैं कि उनकी बेटियां जहां तक संभव हो सामान्य रूप से बड़ी हों। ओबामा ने तय किया है कि उनकी 14 साल की बेटी मालिया और 11 वर्षीय शाशा के दोस्तों के लिए व्हाइट हाउस में रूकने के लिए विशेष स्थान बनाय जाएगा ताकि उन्हें दिक्कत न हों। ओबामा चार साल बाद जब राष्ट्रपति पद छोड़ेंगे जब उनकी बेटियां 18 और 15 साल की हो जाएगी। हालांकि ओबामा की बेटियां फेसबुक पर फेसबुक पर नहीं होगी। ओबामा की पत्नी मिशेल ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने अपनी बेटियों से सोशल मीडिया और इंटरनेट के घातक प्रभावों के बारे में गंभीर चर्चा की थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें