"सलमान मेरे बड़े भाई जैसे"- कटरीना
कोलकाता।
सलमान और कटरीना की बीच की नजदीकियां किसी से नहीं छिपी है। दोनों का बे्रकअप होने के बाद भी कटरीना और सलमान के फैन्स हमेशा चाहते थे कि दोनों फिर से एक हो जाएं। लेकिन हाल ही कटरीना ने कहा कि सलमान खान उनके बड़े भाई की तरह हैं।
कटरीना ने मीडिया से कहा कि सलमान मेरे बड़े भाई के समान हैं। अब यह किसी को नहीं पता कि कटरीना ने मजाक किया है या फिर उन पर भी किंग खान का असर हो गया है।
कटरीना का यह वक्तव्य सलमान के फैन्स को अच्छा नहीं लगा। अब देखना यह है कि सलमान की इस पर क्या प्रतिक्रया रहती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें