जयपुर में लुटने से बचा एटीएम
जयपुर।
कैमरा बंद करने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम के मॉनिटर का बोल्ट खोलकर स्क्रीन हटा दी थी व कैमरे को नीचा करने का प्रयास किया था। ऎसा नहीं होने या किसी के आने की आशंका से बदमाश भाग छूटे। घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज भी खंगाल रही है।
13 लाख थे एटीएम में
पुलिस ने सुबह सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो-तीन युवकों के चेहरे सामने आए हैं। हालांकि चेहरे साफ नहीं दिख पाने के कारण युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि एटीएम में करीब 13 लाख रूपए थे, जो सही सलामत मिले।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें