जयपुर में लुटने से बचा एटीएम 
जयपुर। 
भांकरोटा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एटीएम तोड़कर रूपए लूटने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एटीएम की स्क्रीन हटा दी थी और कैमरे को भी हटाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ऎसा लगता है कि किसी आहट अथवा अन्य कारणों से वे वारदात को अंजाम देने में विफल रहे।पुलिस के अनुसार बिंदायका में एसबीबीजे के एटीएम पर बीती रात ये वारदात हुई। सुबह करीब छह बजे सूचना मिलने पर एडिशनल कमिश्नर गिर्राज मीणा व अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। एटीएम में रखी रकम यथावत बताई जा रही है।
कैमरा बंद करने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम के मॉनिटर का बोल्ट खोलकर स्क्रीन हटा दी थी व कैमरे को नीचा करने का प्रयास किया था। ऎसा नहीं होने या किसी के आने की आशंका से बदमाश भाग छूटे। घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज भी खंगाल रही है।
13 लाख थे एटीएम में
पुलिस ने सुबह सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो-तीन युवकों के चेहरे सामने आए हैं। हालांकि चेहरे साफ नहीं दिख पाने के कारण युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि एटीएम में करीब 13 लाख रूपए थे, जो सही सलामत मिले।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top