स्वामी के आरोपों पर कांग्रेस की सफाई
नई दिल्ली।
कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शुरू किए गए समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड की प्रकाशन संस्था एसोसिएटेड जर्नल्स को दी गई आर्थिक मदद का बचाव करते हुए कहा कि अखबार को अपने पांव पर खड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया था और इससे कोई मुनाफा नहीं उठाया गया।
स्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रकाशन संस्था को पार्टी ने बिना ब्याज के कर्ज दिया था इससे कोई वाणिज्यिक मुनाफा नहीं अर्जित किया गया। पार्टी ने कहा कि अखबार को यह मदद देश के कानूनों के अंतर्गत ही दी गई थी।
पार्टी महासचिव एवं मीडिया विभाग प्रमुख जनार्दन द्विवेदी द्वारा जारी वक्तव्य में नेशनल हेराल्ड को विरासत का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने वर्ष 1937 में यह तथा कुछ अन्य अखबार शुरू किए थे। इन प्रकाशनों ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहते हुए भी कांग्रेस के लिए यह गर्व का विषय है कि पार्टी ने इन्हें मदद दी।
पार्टी की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि कांग्रेस संसदीय लोकतंत्र के जरिये समाजवादी राज्य कायम करने के उद्देश्य से कार्यरत है जिसमें राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक समानता कायम हो। वक्तव्य में गुरूवार को पार्टी महासचिव राहुल गांधी द्वारा डा.स्वामी को दी गई इस चेतावनी का कोई जिक्र नहीं है कि असत्य और निराधार आरोपों को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वामी को अदालत जाने की चुनौती
कांग्रेस ने जनता पार्टी प्रमुख सुबह्मण्यम स्वामी द्वारा "हेराल्ड हाउस" और उससे जुडी संपत्तियों को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए उन्हें आरोपों को अदालत में साबित करने की चुनौती दी है। कांग्रेस के प्रवक्ता पीपी चाको ने यहां संवाददाताओं से कहा कि निराधार आरोप लगाना स्वामी की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी महासचिव राहुल गांधी की ओर से आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें गुरूवार को ही पत्र भेजा जा चुका है जो कानूनी नोटिस के समान है।
प्रवक्ता ने कहा कि हेराल्ड हाउस मामले में किसी भी कानून का उल्लंधन नहीं किया गया है। स्वामी यदि मानते हैं कि कोई कानून तोड़ा गया है तो वह अदालत में मुकदमा कर दिखाएं। इस सवाल पर कि जब पार्टी मानती है कि स्वामी के आरोप मानहानिपूर्ण हें और छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा क्यों नही करती, चाको ने कहा कि आरोप उन्होंने लगाए हैं तो उन्हें ये सिद्ध भी करने चाहिए। निराधार आरोप लगाकर बैठ जाना उनकी आदत बन गई है। पार्टी उनकी ब्लैकमेल करने की चाल में नहीं आएगी। प्रवक्ता ने कहा कि स्वामी को इस अदालत में जाने की चुनौती देते हैं।
स्वामी ने गुरूवार को आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी ने एक निजी कंपनी यंग इंडियन बनाकर नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी की 1600 करोड़ रूपए की संपत्ति हड़प ली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें