चिकित्सको को हटाने के निर्णय के खिलाफ होगा आन्दोलन 
बाड़मेर
राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्ति पर लगे चिकितासको को हटाने के निर्णय के विरोध में ग्रुप फॉर पीपुल्स सोमवार से आन्दोलन करेगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया जी बाड़मेर सरहदी जिला हें ,जन्हा के चिकित्सालयों में चिकितासको की कमी हें ,बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित कुछ अस्पतालों में चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर लग लोगो की सेवा कर रहे हें ,बद्फ्मेर जिले में वैसे भी चिकित्सक आते नहीं ऐसे में लागर हुए चिकित्सको को हटाने का निर्देश जन हित पर कुठाराघात हें बड़े मुश्किल से अच्छे चिकितासक चिकित्सालय में आये हें ,उनके द्वारा मरीजो का पूरा ध्यान और सही उपचार किया जा रहा हें ,उन्होंने बताया युवा वर्ग ने चिकित्सको को हटाने के विरोध में आन्दोलन करने का निर्णय लिया हें ,इस आशय की आपात कालीन बैठक महावीर पार्क में आयोजित की गई जिसमे हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,स्वरुप सिंह कपुरडी ,विक्रम सिंह तामलोर ,तरुण मुखी ,दिग्विजय सिंह चुली ,,जीतेन्द्र फुलवरिया ,सहित कई युवाओं ने भाग किया ,ग्रुप जे रमेश सिंह इन्दा ने बताया की सर्व प्रथम शनिवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ,रविवार को चिकित्समंत्री का पुतला कलया जाएगा ,सोमवार को चिकितासको को हटाने के निर्णय के विरोध में शांति मार्च निकाला जाएगा जिसमे युवा काली पट्टी बाँध इस निर्णय का विरोध करेंगे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top