खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोदारा बहाल 
बाड़मेर 07 नवम्बर।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा को खाद्य आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए बहाल कर दिया है। उन्होने पूनः बुधवार को अपना कार्यभार सम्भाल लिया है। गौरतलब है कि प्रशासनिक कारणो से 25 अक्टूबर को निलिम्बत किया गया था। आगामी दीपावली े त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए ये कदम उठाये गये है, माना जा रहा है कि उने पिछले चार वषोर े कार्यनुभव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार े आदेशानुसार त्यौहारो े मध्यनजर रखते हुए जिले भर में शुद्ध े लिये युद्ध अभियान चलाया जायेगा। विशेषकर घी, तेल, मिर्च मसाला, मिठाईयों में मिलावट की सम्भावना ज्यादा रहती है, इसको ध्यान में रखते हुंए आमजन को शुद्ध मिल सकें इसे लिये जिला स्तर पर व्यापक कार्यवाही की जायेगी और दोषीयों े खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। गोदारा ने बताया कि उनके चार साल े कार्य को देखते हुए और दीपावली े त्यौहारो को देखते हुए खाद्य आयुक्त ने उन्हे बहाल किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top