दीपावली पूजन विधि॔ पुस्तक का हुआ विमोचन 
बाड़मेर 10 नवम्बर। 
दीपावली पूजन विधि पुस्तक का विमोचन महंत नारायणपुरी हमीरपुरा मठ, खुशालगिरी गंगागिरी का मठ समाज सेवी लूणसिंह झाला, डॉ. बंशीधर तातेड़, एवं कवि गौतम चमन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। हमीरपुरा मठ के व्यवस्थापक दिनेश दवे ने बताया कि दीपावली पूजन विधि की इस पुस्तक का लेखन एवं प्रकाशन सुरेश बोथरा द्वारा बहुरंगी रचा गया हैं। इस अवसर पर नारायणपुरी ने बताया कि धार्मिक दीपावली पूजन विधि की बहुपयोगी पुस्तक से लक्ष्मी पूजन को विधिवत तरीकें से पूजने की विधि प्राप्त होगी, जो वर्तमान युग की उपयोगिता हैं। डॉ. बंशीधर तातेड़ ने लेखक की प्रशंसा करतें हुए नि:शुल्क बांटी जाने वाली इस पुस्तक को आम जन के लिए बहुउपयोगी बताया। इस अवसर पर मारवाड़ क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष नरपतसिंह देवड़ा, पुरूषोत्तम आचार्य, मां अम्बे गु्रप के बालसिंह राठौड, पारस जैन, मांगीलाल जैन, दिनेश दवें, जगदीश माली, उगमसिंह, खेतमल तातेड़, पारसमल बोहरा, मदन छाजेड, सहित अम्बे गु्रप व मारवाड़ क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के कई कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top