बाड़मेर 10 किलोग्राम डोडा पोस्त व 360 ग्राम अफीम जब्त 

बाड़मेर 
पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए दो प्रकरणों में दस किलो डोडा और तीन सौ साथ ग्रान अफीम बरामद की ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार राहुल बारहट, अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद कोशलू में मुलजिम हुकमाराम पुत्र भेराराम जाट निवासी कोशलू के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 10 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

इसी तरह गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद सनावड़ा में मुलजिम मोटाराम पुत्र करनाराम जाट के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 360 ग्राम अफीम बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

जुआ अधिनियम के तहत दो गिरफ्तार 

बाड़मेर मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर नेहरू नगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे प्रतापचन्द पुत्र मालाराम भील नि. नेहरू नगर वगेरा 2 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश के पते व 160/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 



मारपीट चोरी के मामले दर्ज 


बाड़मेर सकाराम पुत्र मिश्राराम भील नि. अजीत ने मुलजिम बीजाराम पुत्र नारायणराम सरगरा नि. अजीत वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

विनोदकुमार पुत्र उमाशंकर हाल बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा जेरला रोड़ स्थित मुस्तगीस की दुकान का ताला तोड़कर अन्दर से रिपेयर पंखे व मोटर चोरी कर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top