गांधीनगरवासियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंप निजी हॉस्टलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
लाखाराम जाखड़
बाड़मेर.
गांधीनगर कस्बे े वार्ड संख्या 18 में चल रहे शिवाजी गरबा समिति स्थल पर मंगलवार रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से हंगामा खड़ा कर दिए जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंगलवार रात्रि में गरबा स्थल पर कुछ लड़कों ने गाली गलौच, छेड़छाड़ व महिलाओं े साथ धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी। जिससे एक बारगी अफरा-तफरी का माहालै बन गया। इसे बाद विवाद बढ़ गया और लोग विरोध को लेकर सड़कों पर उतर गए। मोहल्लेवासियों ने विरोध जताते हुए कोतवाली थाने पहुंच पुलिस को लिखित में शिकायत की। लोगों ने शिकायत करते हुए पुलिस को अवगत करवाया कि गांधीनगर में करीब दो दर्जन हॉस्टल संचालित हो रहे है। ऐसे में जिसमें पढ़ने वाले छात्र हर रोज बहन बेटियों े साथ छेड़छाड़ व गाली गलौच करते रहते है, जिससे मोहल्लेवासी लंबे समय से परेशान है। पुलिस ने आरोपी छात्रों े खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसे बाद मोहल्लेवासी चले गए।
रैली निकाल सौंपा ज्ञापनः
बुधवार सुबह मोहल्लेवासियों का आक्रोश फिर फूट गया और कलेक्ट्रेट बंगले पहुंच गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस े व्यापक बंदोबस्त रहे। वृताधिकारी नाजिम अली भी इस दौरान व्यवस्थाएं संभाले हुए नजर आए। वहीं कोतवाली थाने से देवाराम चौधरी सहित अन्य पुलिस जवान भी तैनात रहे। कलेक्ट्रेट बंगले पर जब नागरिकों से कलेक्टर से मुलाकात नहीं हुई तो सभी जुलूस े रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट े आगे रोष जताया। जिसे बाद एडीएम अरुण पुरोहित को नागरिकों ने ज्ञापन सौंपकर गांधीगनर में संचालित हो रहे निजी छात्रावासों को बंद करने की मांग की। साथ बताया कि छात्रों में रहने वाले स्टूडेंट व अन्य लड़े हर रोज मोहल्लेवासियों को परेशान करते है, यहां तक की लड़कियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अवैध हॉस्टलों े खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मोहल्लेवासियों को राहत पहुंचाए। जिस पर एडीएम पुरोहित ने आश्वास्त करते हुए हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया। डिप्टी नाजिम अली ने कारर्वाई को लेकर आश्वास्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें