मशाल जुलुस से सरकार को सदबुद्धि की प्रार्थना
बाड़मेर
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे शिवकर कुडला भूमि अवाप्ति के प्रभावित लोगो ने शनिवार शाम को धरना स्थल से मशाल जुलुस निकाल कर मौजूदा सरकार को सदबुद्धि की प्रार्थना की , सरकार की जनता के प्रति असंवेदनशील व्यव्हार को खत्म करने और उनके चित्त में छाये अँधेरे रुपी गलत नीतियों को हटाने की प्रार्थना की गई
मशाल जुलुस धरना स्थल से प्रारम्भ होकर जिला कलेक्टर निवास , विवेकानंद चौराहा , किसान छात्रावास , अहिंसा सर्किल से होता हुआ वापस मूल स्थल पर पहुंचा वहीँ ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन का शहरवासियों ने भी समर्थन करते हुए आगामी दिनों में धरने पर जुटने की बात कही हैं
गत मंगलवार से कलेक्ट्रेट के सामने लीगल मित्र संस्था के बैनर तले चल रहे इस धरने के बाद पूरे भारत में इस धरने के समाचार पहुंचे रहे हैं और इस धरने के समर्थन में पूरे राष्ट्र से समर्थन मिल रहा हैं वही बाड़मेर व् अन्य शहर से कई लोग इस धरने के समर्थन में आगे आ रहे हैं
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने धरने पर बैठे किसान छगन सिंह राठौड़ से बात करते हुए बताया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिले हैं और मुख्यमंत्री ने भूमि अवाप्ति नहीं होने देने का आश्वासन दिया हैं विधायक ने कहा कि रविवार को वे धरने पर पहुंच कर बातचीत करेंगे और और जिला कलेक्टर से भी सकारात्मक रिपोर्ट के लिए बातचीत करेंगे
धरने के मीडिया प्रभारी श्री स्वरुप सिंह आगोर तथा विक्रम सिंह तारातरा ने बताया की आगामी रणनीति तह की जा रही है यही सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो हमें गाँधी जी के अनशन रुपी हतियार का सहारा लेना पड़ेगा.
वहीँ शनिवार को धरने में लीगल मित्र संस्था के सचिव रितेश शर्मा के साथ खिम सिंह, देवी सिंह , नारायण सिंह , पन्ने सिंह , पार्षद पप्प सिंह महेचा , भैरों सिंह फुलवरिया, सुरेश जैन, छेला राम मेघवाल, रतन सिंह भाटी , हठे सिंह रामदेरिया, मूलाराम बाम्बू एवं आदि शामिल हुए
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें