टॉयलेट पर फिर बोले मंत्रीजी और दे दिया यह नया नारा!
कोटा.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शौचालयों को लेकर रविवार को नया नारा दिया। उन्होंने कहा कि उस घर में बेटी का विवाह मत करो, जहां शौचालय न हो। उन्होंने कहा कि आप शादी से पहले वर-वधू की कुंडली का मिलान कराते हैं। राहु-केतु की ग्रह दशा दिखवाते हैं। उसी तरह शादी से पहले बेटी के लिए सुविधाएं भी देखिए। वे निर्मल भारत यात्रा के कोटा जिले के सांगोद पहुंचने पर सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तो लोगों ने यह नारा दिया है कि शौचालय नहीं तो दुल्हन नहीं।
60 फीसदी महिलाएं खुले में शौच को मजबूर
उन्होंने कहा कि देश को खुले में शौच की समस्या से मुक्त करने में अभी दस साल लग जाएंगे। इस सुविधा को लेकर भारत की स्थिति दुनिया में शर्मनाक है।
उन्होंने निर्मल भारत यात्रा का मूल मकसद लोगों में जागृति लाना बताया। सभा के बाद उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूहों के कार्यकर्ताओं से भी बात की। पंचायतीराज मंत्री जितेंद्र सिंह मालवीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री भरत सिंह, सांसद इज्यराज सिंह, जिला प्रमुख विद्याशंकर नंदवाना, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायतीराज सीएस राजन, चूरू के कलेक्टर रोहित गुप्ता और जर्मन की वाश यूनाइटेड संस्था की ईजा ज्यूर्गा ने भी विचार व्यक्त किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें