महिलाओ के साथ बलात्कार
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिले में दो अलग अलग जगहों पर बलात्कार के दो मामले दर्ज हुए प्रदेश भर में  बलात्कार, गैग रैप की घटनाओ में हो रही बढोतरी से हर कोई सकते में है और ऐसा ही कुछ बाड़मेर जिले में दो अलग अलग जगह दो बलात्कार के मामले हुए है 
.पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजसिंह वुत्र मोडसिंह पुरोहित नि. कालूड़ी ने मुलजिम कल्याणसिंह पुत्र धनसिंह पुरोहित नि. कालूड़ी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की पुत्री के साथ जबरन बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। श्रीमति लेहरोदेवी पत्नि मावाराम भील नि. गोड़ा ने मुलजिम मावाराम पुत्र बगताराम भील नि. उड़ासर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्त. को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्री धन हड़पना तथा बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top