जयपुर में विद्यार्थी मित्रों का प्रदर्शन जारी 

जयपुर। 
vidyarthi-mitraमानदेय और नियमित करने संबंधी अन्य मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विद्यार्थी मित्रों को शुक्रवार रात पुलिस ने बाइस गोदाम पुलिया से खदेड़ तो दिया लेकिन वे मोर्चा छोड़ने को तैयार दिखाई नहीं देते। हालांकि रात के लाठीचार्ज में तीन विद्यार्थी मित्रों के घायल होने की सूचना है। लाठीचार्ज के कुछ देर बाद ही विद्यार्थी मित्रों ने फिर से विधानसभा के टी प्वाइंट पर डेरा डाल लिया और शनिवार को खबर लिखे जाने तक वे वहीं पर डटे हुए हैं। 

हालांकि,विद्यार्थी मित्रों के दस सदस्यीय एक दल को सीएम से मिलाने की बात कह कर उन्हें शांत रखने की कोशिश भी प्रशासन की ओर से की गई है लेकिन अब तक सीएम से कोई वार्ता न होने से विद्यार्थी मित्रों का धैर्य जवाब देता नजर आ रहा है। 

पुलिस के साथ संघर्ष में तीन जख्मी

शुक्रवार रात को वार्ता विफल होने के बाद पुलिस ने उन्हें उद्योग मैदान जाने को कहा लेकिन विद्यार्थी मित्र हटने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच लाठी-डंडों से लैस पुलिसवालों को अपनी ओर आता देख विद्यार्थी मित्रों में भगदड़ मच गई। इस दौरान पाली के विद्याथी मित्र संघ के अध्यक्ष दुर्गेश देबड़ा व एक अन्य संजय जख्मी हो गए। दुर्गेश के बाएं हाथ में चोट है,जबकि संजय के सिर में चोट आई है। इन्हें एमएमएस अस्पताल पहुंचाना पड़ा। 

सुबह न्योते का इंतजार

संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के मुताबिक,रात को वार्ता असफल होने के बाद सांसद ने सुबह 10 बजे पुन: वार्ता करने की बात कही थी लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हो रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top