धोरीमन्ना ब्लॉक से आमुखिकरण कार्यशालाओं का शुभारंभ, कल बाडमेर में
बाडमेर।
कार्यशाला में परिवार कल्याण एवं अन्य योजनाओं के संबंध में एसीएमएचओ डॉ. जितेदं्रसिंह, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोश आदि के बारे में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य आदि पर आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, वीएचएससी व अन्य पर डॉ. विशाल, एम्बुलेंस 108, जेएसएसके, पीसीपीएनडीटी पर डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत, 104 सेवाओं पर जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई और आशा के संदर्भ में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यशालाओं के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय और तालमेल के लिए ब्लॉक स्तर पर ाुरू की गई उक्त कार्यशालाएं हर ब्लॉक पर होगी। इस कड़ी में गुरूवार को बाडमेर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को चौहटन, तीन को शिव, पांच नवंबर को सिवाणा, छह को बालोतरा, सात को सिणधरी और आठ नवंबर को बायतु ब्लॉक में कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें