धोरीमन्ना ब्लॉक से आमुखिकरण कार्यशालाओं का शुभारंभ, कल बाडमेर में 

बाडमेर।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के लिए प्रारंभ की गई आमुखिकरण कार्यशालाएं मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन धोरीमन्ना ब्लॉक में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की आमुखिकरण कार्यशाला आयोजित की गई। धोरीमन्ना विकास अधिकारी संजय अमरावत के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यशाला में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, बीसीएमओ डॉ. चंद्रशोखर गजराज सहित जिला परिशद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सरपंचगण मौजूद थे। कार्यशाला के दौरान जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कार्यशाला में परिवार कल्याण एवं अन्य योजनाओं के संबंध में एसीएमएचओ डॉ. जितेदं्रसिंह, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोश आदि के बारे में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य आदि पर आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, वीएचएससी व अन्य पर डॉ. विशाल, एम्बुलेंस 108, जेएसएसके, पीसीपीएनडीटी पर डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत, 104 सेवाओं पर जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई और आशा के संदर्भ में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यशालाओं के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय और तालमेल के लिए ब्लॉक स्तर पर ाुरू की गई उक्त कार्यशालाएं हर ब्लॉक पर होगी। इस कड़ी में गुरूवार को बाडमेर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को चौहटन, तीन को शिव, पांच नवंबर को सिवाणा, छह को बालोतरा, सात को सिणधरी और आठ नवंबर को बायतु ब्लॉक में कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top