"अमिताभ ने बुलाया नहीं तो कैसे जाता" 

नई दिल्ली। मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन से एक दिन पहले मुंबई में शानदार पार्टी हुई। इसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति और इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज शामिल हुए। 
जया बच्चन ने पार्टी में करीब 800 मेहमानों को बुलाया। इनमें दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत,बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी,अनिल अंबानी,समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह,यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल थे लेकिन बच्चन परिवार ने अमर सिंह को न्योता नहीं भेजा।

अमर सिंह पार्टी में नहीं बुलाने से काफी दुखी हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे पार्टी में क्यों नहीं गए तो उन्होंने साफ साफ कहा कि अमिताभ ने दावत भेजी होती तो जरूर जाता लेकिन उन्होंने बुलाया ही नहीं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि हम किस तरह अमिताभ के छोटे भाई हैं? एक हजार मेहमानों की लिस्ट में हमारा नाम ही नहीं था। जब अमर सिंह से पूछा गया कि उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया,इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो पार्टी के आयोजक अनिल अंबानी और अमिताभ ही दे सकते हैं। 

अमर सिंह ने अमिताभ के एक पुराने टि्वट का जिक्र करते हुए कहा कि कुत्ते को खिलाओ तो वह उसे याद रखता है पर आदमी भूल जाता है। क्योंकि आदमी का चरित्र होता है कि माल जिसका खाता है,प्यार जिससे पाता है उसके ही सीने में कटार भोंकता है। अमर सिंह ने अमिताभ के साथ बिताए पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक वक्त था जब हम अमित जी से बेइंतहा प्यार करते थे। हम उनके हर दर्द को अपनी तकलीफ समझते थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top