पाली की दो बेटियों ने तोड़ा मिथक, बेटे का फर्ज पूरा किया 
पाली 
सरदार पटेल नगर में रहने वाली सुरभि (17) तथा सोनाली सेन (15) ने बुधवार को अपने पिता की अर्थी को न केवल कांधा दिया, बल्कि पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। दोनों बेटियों के इस निर्णय की समाज के लोगों के साथ मोहल्लेवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की। उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल नगर में रहने वाले महेंद्र सेन (45) पुत्र मदनलाल बापू नगर स्थित समाज कल्याण विभाग में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था। गत 13 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे कार्यालय के पास ही टैक्सी चालक ने उसे चपेट में ले लिया, जिसे गंभीर हालत में बांगड़ अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत को देखते हुए परिजन जोधपुर के अस्पताल में लेकर गए। वहां उपचार के दौरान मंगलवार की शाम को महेंद्र ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह उसका शव पाली स्थित आवास पर लाया गया। महेंद्र के परिवार में दो पुत्रियां ही हैं। बुधवार सुबह दोनों बेटियां कांधा देकर पिता की शवयात्रा में शामिल हुई। बाद में सुरभि और सोनाली ने ही पिता की देह को मुखाग्नि दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top