मिलावटखोरों के खिलाफ गुरूवार से अभियान
जयपुर।
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में मिठाई-मावे व दूध में मिलावट का कारोबार जोरों पर है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले को नजरअंदाज किए हुए है। इस संबंध में मीडिया में छपी खबरों पर सचेत हुए चिकित्सा मंत्री एए खान उर्फ दुर्रूमियां ने शाम को स्वास्थ्य निदेशालय में अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में निदेशक जन स्वास्थ्य को मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री एए खान ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ बनाए गए मामलों का जल्दी निस्तारण होगा और उन्हें जल्दी से जल्दी सजा मिले इस बात का विशेष्ा ध्यान रखा जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ ओपी थाकन ने बताया कि पूरे जयपुर जिले में आठ फूड इंस्पेक्टर हैं। गुरूवार को इन इंस्पेक्टरों की टीमें बना कर फील्ड में भेजा जाएगा और मिठाई-मावे व दूध विक्रेताओं की दुकानों से नमूने उठाए जाएंगे। डॉ. थाकन ने बताया कि लिए गए नमूनों की रिपोर्ट दो सप्ताह में आएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें