डीएसपी अर्जुनसिंह ने पदभार संभाला
गुड़ामालानी.
उपखंड मुख्यालय गुड़ामालानी में दो माह पूर्व हुई उप पुलिस अधीक्षक पद की स्वीकृति के बाद शनिवार को डिप्टी अर्जुनसिंह ने पदभार संभाला। सीकर जिला निवासी अर्जुनसिंह 2001 बैच के आरपीएस अधिकारी है। इससे पूर्व डिप्टी अर्जुनसिंह मेड़ता व झुंझुनूं में सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उप पुलिस अधीक्षक गुड़ामालानी अर्जुनसिंह ने बताया कि क्षेत्र में शराब तस्करी व वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम को प्राथमिकता दी जाएगी। मेगा हाइवे पर बढ़ रही दुर्घटनाओं एवं क्राइम को देखते हुए लंबे समय से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुड़ामालानी मुख्यालय पर डिप्टी कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें