इंतजार खत्म..सैफ-करीना बने मियां-बीवी

लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतिक्षित समय आ ही गया, जी हां अब से थोड़ी देर पहले सैफ अली खान और करीना कपूर की रजिस्टर्ड मैरज हो गयी जिसके बाद से करीना और सैफ कानूनी तौर पर मियां-बीवी बन गये। रजिस्टर्ड मैरज की सारी औपचारिकताएं सैफ के बांद्रा वाले घर पर आज दोपहर को संपन्न हुई।
मैरज रजिस्टार सुरेखा रमेश ने पीटीआई को बताया कि 12 सितंबर को सैफ-करीना ने शादी के लिए नोटिस दिया था और प्रार्थना की थी कि शादी की सारी औपचारिकताएं सैफ अली खान के घर पर हो, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था, इसके लिेए 1000 रूपये चार्ज किया गया है।
आज शाम करीना और सैफ का निकाह समारोह ताजमहल होटल मुंबई में होगा। करीना के चाचा ऋषि कपूर ने मीडिया को बताया कि शादी का एक समारोह कल दिल्ली में होगा और उसके बाद एक पार्टी पदौदी पैलेस गुड़गांव में होगी।
यह हमारे परिवार के लिए बहुत ही अहम मौका है आज हमारी बेटी एक खानदान की बहू बन गयी है, इस बात से वो बेहद खुश है। करीना अपने प्रेम सैफ के साथ खुश रहे यही मैं ऊपर वाले से दुआ करता हूं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें