3 शहरों में आग,करोड़ों का सामान स्वाह
अजमेर/जोधपुर/जयपुर।
मंगलवार को राजस्थान के तीन शहरों में अलग अलग स्थानों पर लगी आग से करोड़ों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। तीनों जगह आग की वजह अलग अलग थी।
अजमेर में ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम में आग
आग की पहली घटना अजमेर की है। यहां के केसरगंज इलाके के ईदगाह ग्राउंड पर चार ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने अपना गोदाम बना रखा था। इस गोदाम के पास ही केमिकल कंपनी का भी गोदाम है। इसमें चार गैस सिलेण्डर रखे हुए थे। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से तीन सिलेण्डर फट गए।
इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कंपनियां मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीब पांच करोड़ रूपए का सामान जलकर खाक हो गया।
जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री में आग
आग की दूसरी घटना जोधपुर की है। यहां के इंडस्ट्रियल एरिया की गली नंबर 6 में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे भंडारी हैंडीक्राफ्ट की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग ने दो ब्लॉक को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही सेना की एक,फायर ब्रिगेड की एक और नगर निगम की 13 दमकलें मौके पर
पहुंची लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। हालांकि एक ब्लॉक में रखे सामान को समय रहते बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग कम्प्रेशर के कारण लगी।
जयपुर में चश्में शोरूम लगी आग
आग की तीसरी घटना जयपुर की है। यहां के नंदपुरी इलाके में स्थित नंदप्लाजा में चश्मे के एक शोरूम में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाडिया मौके पहुंची। आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें