जैसलमेर में विषाक्त भोजन से 250 छात्र बीमार 
जैसलमेर
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटक स्थल सम गांव में दिल्ली युनिवर्सिटी से घूमने आये करीब 250 छात्र विशाक्त भोजन का सेवन करने से बीमार पड गये जिन्ह वहां स्थित सेना के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर अब उनका उपचार चल रहा है।
Photo: ‎विशाक्त भोजन के 300 के करीब छात्र बीमार
3अक्टूबर, जैसलमेर/मनीष रामदेव
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटक स्थल सम गांव में दिल्ली युनिवर्सिटी से घूमने आये करीब 300 छात्र विशाक्त भोजन का सेवन करने से बीमार पड गये जिन्हें वहां स्थित सेना के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर अब उनका उपचार चल रहा है।
वीओ-दिल्ली यूनिवर्सिटी से ज्ञानोदय एक्सप्रेस रेल द्वारा कल जैसलमेर आये ये छात्र दोपहर में रेल्वे द्वारा प्रदान किये गये खाने के पैकेट लेकर तनोट माता के दर्शनों के लिये गये थे जहां पर दोपहर में इन छात्रों ने भोजन किया और भोजन करने के बाद एक के बाद एक बीमार पडना आरम्भ हो गये ऐसे में तनोट स्थित सेना चिकित्सकों ने इन्हें प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया जहां से ये लोग सम गांव पहुंचे जहां पर इनके रूकने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सम पहुंचने के बाद इन छात्रों की हालत और अधिक बिगडने लगी जिसके चलते सम स्थित सेना चिकित्सलय से चिकित्सकों को बुलवाया गया और इन बच्चों का इलाज किया गया लेकिन कुछ बच्चों की हालत बिगडते देख सेना चिकित्सा कर्मियों ने इन बच्चों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय रैफर किया गया जहां पर इतनी बडी सख्या में एकसाथ आये मरीजों के लिये चिकित्सालय के सामने पार्किंग स्थल पर बडा सा टेंट लगा कर व्यवस्था की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बीमारों की मदद के लिये जैसलमेर के कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी सामने आये जिन्होने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर बीमारों के उपचार में मदद की।‎वीओ-दिल्ली यूनिवर्सिटी से ज्ञानोदय एक्सप्रेस रेल द्वारा कल जैसलमेर आये ये छात्र दोपहर में रेल्वे द्वारा प्रदान किये गये खाने के पैकेट लेकर तनोट माता के दर्शनों के लिये गये थे जहां पर दोपहर में इन छात्रों ने भोजन किया और भोजन करने के बाद एक के बाद एक बीमार पडना आरम्भ हो गये ऐसे में तनोट स्थित सेना चिकित्सकों ने इन्हें प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया जहां से ये लोग सम गांव पहुंचे जहां पर इनके रूकने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सम पहुंचने के बाद इन छात्रों की हालत और अधिक बिगडने लगी जिसके चलते सम स्थित सेना चिकित्सलय से चिकित्सकों को बुलवाया गया और इन बच्चों का इलाज किया गया लेकिन कुछ बच्चों की हालत बिगडते देख सेना चिकित्सा कर्मियों ने इन बच्चों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय रैफर किया गया जहां पर इतनी बडी सख्या में एकसाथ आये मरीजों के लिये चिकित्सालय के सामने पार्किंग स्थल पर बडा सा टेंट लगा कर व्यवस्था की गई है।
हफ्ते की बात के रिपोटर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 250 छात्र विषाक्त भोजन से बीमार हो गए। छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं। ये राजस्थान भ्रमण पर आए थे। सभी छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। चार छात्रों की हालत गंभीरत बताई जा रही है। इनको ओपीडी में भर्ती कराया गया है। बीमार छात्रों में लड़के और लड़कियां शामिल हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट मंगलवार शाम बीकानेर आए थे। बीकानेर के रेलवे स्टेशन से इन्होंने खाना पैक करवाया और शाम को ही जैसलमेर आ गए। शाम को ये जैसलमेर से तनोट माता मंदिर के दर्शन के लिए निकल गए। वहां से ये सम चले गए। सम में रेतीले टीलों को देखने के बाद इन्होंने खाना खाया। खाना खाने के बाद कुछ देर बाद चार छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। छात्रों के साथ आए अधिकारी ने सेना को सूचना दी। सेना के अफसरों ने इनका प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद छात्रों का दल बुधवार सुबह जैसलमेर पहुंच गया। जैसलमेर आते ही करीब 250 छात्र बीमार हो गए।



घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बीमारों की मदद के लिये जैसलमेर के कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी सामने आये जिन्होने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर बीमारों के उपचार में मदद की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top