शिवसेना बोली,कांग्रेस की पिटाई का वक्त
मुंबई।
डीजल के दाम में 5 रूपए की बढ़ोतरी और मल्टी रिटेल ब्रांड में एफडीआई के खिलाफ शिवसेना सड़कों पर उतर आई है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में साइकिल और बैलगाड़ी पर मार्च निकाला। शिवाजी पार्क से निकला मार्च सिद्धिविनायक मंदिर तक गया।
पीएम को बताया मोम का पुतला
उद्धव ने मनमोहन पर ताना कसते हुए कहा कि एक बार मैं प्रधानमंत्री से मिलने गया। वह बिल्कुल मेरे बगल में बैठे थे लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वह असली मनमोहन हैं या फिर कोई पुतला है क्योंकि वह मुश्किल से कुछ बोलते हैं। कलाकारों को उनका पुतला बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह खुद एक पुतले की तरह हैं। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं ये उनकी निर्णायक लड़ाई है,लेकिन सवाल यह है कि वो लड़ाई किससे लड़ेंगे। क्या लड़ाई आम जनता और महिलाओं से लड़ेंगे?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें