मुख्यमंत्री चव्हाण की होगी छुट्टी! 
नई दिल्ली/मुंबई।
महाराष्ट्र नेतृत्व में अगले हफ्ते फेरबदल की सम्भावना है। अटकलें हैं कि महाराष्ट्र की कमान पृथ्वीराज चव्हाण से वापस लेकर, उन्हें केंद्र में कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री पद के लिए राज्य के मौजूदा उद्योग मंत्री नारायण राणे का नाम सबसे आगे चल रहा है।
india newsहालांकि सीएम चव्हाण ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वह जहां हैं, खुश हैं। वहीं, चर्चा है कि उनको दिल्ली बुलाकर केंद्रीय मंत्रिमण्डल में जगह दी जा सकती है। इस बीच नारायण राणे ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। पिछले दिनों गांधी महाराष्ट्र के कई नेताओं मिली हैं। बड़े फै सलों के बाद संप्रग सरकार अगले सप्ताह मंत्रिमण्डल में भारी बदलाव की तैयारी में है। हालांकि राहुल गांधी की सरकार में शामिल होने की सम्भावना नहीं के बराबर है।

नए चेहरों में ज्योति मिर्घा भी...!
सूत्रों की मानें तो मंत्रिमण्डल में कई नए चेहरों शामिल हो सकते हैं। इसमें मनीष तिवारी, मीनाक्षी नटराजन, ज्योति मिर्धा एवं मणिका टैगोर को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है, जबकि वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं। चिरंजीवी व रेणुका चौधरी को भी मंत्रिमण्डल में शामिल किया जा सकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top