नहीं होगी श्रद्धांजलि सभा 
सीकरी/भरतपुर। 
state newsगोपालगढ़ प्रकरण को लेकर 14 सितम्बर को प्रस्तावित गोपालगढ़ में अब श्रद्धांजलि सभा नहीं होगी। श्रद्धांजलि सभा करने के फैसले को क्षेत्र के मेव समाज ने वापस लेने की घोषणा कर दी है। यह घोषणा बुधवार को गोपालगढ़ कस्बे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की गई। इसमें कामां प्रधान जलीस खां ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम मेव समाज ने शरीयत के नाम पर और प्रशासन के दबाव में वापस नहीं लिया, बल्कि मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में उनके द्वारा की गई अपील तथा क्षेत्र के 38 गांवों के लोगों एवं मृतक परिवारों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए वापस लिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा तथा अन्य फिरकापरस्त ताकतें शांतियात्रा के नाम पर मेवात में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है, उसकी मेव समाज एवं मृतक परिवार निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो एक वर्ष पूर्व भी गोपालगढ़ में शांति कराने आए थे, लेकिन इन्होंने झगड़ा कराने में अहम भूमिका निभाई।
हम सभी मेवात में पहले की तरह भाइचारा बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए हम सभी मेवातवासियों से गुजारिश करते हैं कि 14 सितम्बर को जुम्मे का दिन है, जो जहां-जहां अब तक जुम्मे की नमाज अदा करता आया है, वह वहीं पर गोपालगढ़ के शहीदों की दुआ-ए-मगफिरत करें तथा मेवात में भाईचारा पहले की तरह बना रहे इसकी मिशाल कायम करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने की कोई जरूरत नहीं रह गई है।

पुलिस रहेगी तैनात
गोपालगढ़ प्रकरण में तैनात पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के अघिकारियों की बुधवार दोपहर यहां जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जिला कलक्टर गौरव गोयल, भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया ने बैठक ली। इसमें साफ हिदायत दी कि मेवात क्षेत्र की कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी व्यक्ति की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासनिक अघिकारियों ने कहा कि चार तहसीलों में धारा 144 का पूर्णतया पालन हो और कोई अवांछनीय व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जिले के बाहर से आए पुलिस और सीआरपीएफ व आरपीएफ के अघिकारियों को मेवात की भौगोलिक स्थिति और पूर्व घटनाक्रम की जानकारी दी गई।

अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती
एसपी भौमिया ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की चार व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की छह कंपनी भरतपुर पहुंच गई हैं, इन्हें इलाके में अतिसंवदेनशील और संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया है। इसके अलावा आरएसी और एसटीएफ सहित रेंज के पुलिस बल के जवानों को लगाया है। इधर, रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह से ही गहमागहमी रही। सुरक्षा बल को अघिकारियों के साथ-साथ थाना वाइज क्षेत्र के लिए रवाना किया। इसके लिए बड़ी संख्या में परिवहन विभाग ने निजी वाहनों का अघिग्रहण किया है।
बांटा तीन सेक्टर में
कानून व्यवस्था की दृष्टि से मेवात क्षेत्र को तीन सेक्टरों में विभाजित किया है। प्रत्येक सेक्टर में प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होगा। इनकी सहायता के लिए दो कम्पनी आरएसी व सीआरपीएफ , तीन थाने और प्रत्येक थाने पर एक उपअधीक्षक, तीन सीआई उपलब्ध रहेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top