तस्वीरों में देखिये  'सिंघम', पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, 
इंदौर।
बस करो साब.. मत मारो. गलती हो गई.. सुधर जाऊंगा.. ये गिड़गिड़ाने वाले शब्द दादागीरी दिखाने वाले उन गुंडों के थे, जिनसे लोग त्रस्त हैं। सरेआम रंगदारी और धौंस जमाने वाले गुंडों को पुलिस ने उन्हीं के मोहल्ले में इतना पीटा कि ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। थाने ले जाकर फिर पिटाई की।
पुलिस पिछले तीन दिनों से इंदौर के तमाम गुंडों की जमकर पिटाई कर रही है। उन्हें गली-गली से ढ़ूंढ़ कर बाहर निकाल रही है और थाने में बंद कर ही है। अचानक इंदौर पुलिस का यह चेहरा देख शहरवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
पुलिस ने छत्रीपुरा, लसूड़िया व खजराना थाना क्षेत्रों से 24 से ज्यादा बदमाश पकड़े। शुक्रवार को सराफा सीएसपी रूपेश द्विवेदी और टीआई छत्रीपुरा अनिरुद्ध वाधिया ने अमले के साथ गुंडों का दम निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुंडों से त्रस्त लोगों ने थानों में तो गुंडों की पिटाई सुनी थी लेकिन चौराहे पर जो दृश्य देखा उससे पुलिस के प्रति एक अलग विश्वास जागा। 
गुंडों के घर दबिश- पुलिस टीम ने गुंडे शाकिर चाचा, जावेद मोटा और बबली के यहां भी छापा मारा लेकिन नहीं मिले। इसके बाद लाबरिया भेरू से विजय बरगुंडा को पकड़ा। उसे भी चौराहे पर पीटा। इसके अलावा माधवदास, आकाश मराठा, उपेश, करण व जाहिद को भी पकड़ लिया। 
हाथ आया तो धुन डाला- अभियान लाबरिया भेरू, समाजवाद नगर, बाराभाई, बालदा कॉलोनी, जोशी मोहल्ला से टाटपट्टी बाखल पहुंचा। पुलिस ने लाबरिया भेरू में चार गुंडों का जुलूस निकाला। इसके बाद टाटपट्टी बाखल में बदमाश अन्नी उर्फ अनीस को जमकर धुना। 
अनीस पुलिस को देख पड़ोस के घर में घुस गया। खासी मशक्कत के बाद उसे पुलिस ने दबोचा तो पहले घर में जमकर पीटा फिर बाहर लाकर लाठियां बरसाई। 
पुलिस ने गीतानगर के विशाल पिता राजू मराठा को भी गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एमजी रोड थाने से चोरी सिपाही की बाइक मिल गई। उसने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की स्टेपनी भी चुराई थी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। 
लसूड़िया में सात गिरफ्तार- लसूड़िया थाना क्षेत्र के बापू गांधीनगर, राहुल गांधीनगर, स्कीम-78, निरंजनपुर नई व पुरानी बस्ती, स्कीम-114 पार्ट-2, देवास नाका, तुलसीनगर व चिकित्सकनगर में गुंडों का पैदल मार्च निकाला। यहां से राकेश बैरवा, सचिन कनारे, नानू उर्फ रूपसिंह, रवि गेहलोत, राजू, जगन व मारुति राव को गिरफ्तार किया। 
खजराना : बंगाली कॉलोनी, खिजराबाद, जल्ला कॉलोनी, राम-कृष्णबाग में डोमिनेशन मार्च निकाला। कालू, राहुल, राजिक, अकरम, राहुल व सतीश को गिरफ्तार किया। इनमें कुछ गुंडे ऐसे भी थे जिनके घर जब पुलिस पहुंची तो कोई आराम फरमाता तो कोई दाढ़ी बनाता मिला। वे पुलिस को देख ठिठक गए और बिना विरोध किए साथ चल पड़े। सभी पर 110 की कार्रवाई कर रहे हैं। उधर भंवरकुआं और एरोड्रम पुलिस ने छापामारी अभियान में 12 बदमाशों को हिरासत में लिया । जारी रहेगी कार्रवाई : शुक्रवार रात पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों के एसपी ने थाना प्रभारियों, सीएसपी व एएसपी के साथ कार्रवाई की समीक्षा की। इसमें अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।
'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें
'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें
'सिंघम' पार्ट 3 : पुलिस ने दिखाया जब असली चेहरा, तब..., देखें नई तस्वीरें

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top