जर्मनी की यात्रा पर जाएंगी हिना
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार अगले सप्ताह जर्मनी की आघिकारिक यात्रा पर जाएंगी जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करना है। हिना अपने जर्मन समकक्ष गुइडो वेस्टरविले के न्यौते पर तीन से पांच सितंबर तक जर्मनी में रहेंगी।विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि विस्टरविले के साथ हिना रब्बानी खार द्विपक्षीय रिश्तों और दोनों देशों के हित में इन रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत करेंगी। दोनों विदेश मंत्री 'पाकिस्तान-जर्मनी रणनीतिक संवाद के लिए कार्ययोजना' पर हस्ताक्षर करेंगे जो बहु क्षेत्रीय सहयोग ढांचा मुहैया कराएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें