मुलायम ला सकते है अविश्वास प्रस्ताव 
नई दिल्ली। 
रिटेल में एफडीआई को लेकर समाजवादी पार्टी ने फिर गुगली फेंकी है। रिटेल में एफडीआई को लेकर सपा संसद में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। एक निजी चैनल से बातचीत में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी संसद में कड़ा प्रस्ताव लाने से भी परहेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र से पहले वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से एफडीआई का प्रस्ताव वापस लेने की मांग करेंगे। अगर ऎसा नहीं हुआ तो वे सदन में एफडीआई के खिलाफ कठोर प्रस्ताव लाने से भी नहीं हिचकेंगे। 

कैस करेंगे प्रस्ताव का विरोध

यह पूछे जाने पर कि क्या वह एफडीआई के सवाल पर सदन में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे,मुलायम ने कहा कि हम इसका विरोध कैसे कर सकते हैं? प्रधानमंत्री के खिलाफ तीखे तेवर अपनाते हुए मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन को वह विपक्ष के लिए धमकी मानते हैं। उन्होंने कहा कि देश के नाम संबोधन कहीं से प्रधानमंत्री का संबोधन नहीं लग रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम सिंह ने कहा था कि वह साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए यूपीए सरकार का समर्थन करते रहेंगे। सपा यूपीए को फिलहाल बाहर से समर्थन दे रही है। 


मुश्किल में पड़ सकती है सरकार

तृणमूल कांग्रेस ने यूपीए से समर्थन वापसी के बाद कहा था कि यूपीए अल्पमत में आ गई है। रिटेल में एफडीआई पर पार्टी संसद में प्रस्ताव लाएगी। मुलायम ने तृणमूल के प्रस्ताव का समर्थन करने की बात कही है। विपक्ष पहले ही एफडीआई का विरोध कर रहा है।

डीजल के दाम में बढ़ोतरी और रिटेल में एफडीआई के विरोध में बुलाए गए भारत बंद में डीएमके भी शामिल हुई थी। जनता दल सेक्यूलर और नेशनल कांफ्रेंस भी एफडीआई का विरोध कर रही है। दोनों पार्टियों सरकार को धमकी दे चुकी हैं। ऎसे में अगर संसद में प्रस्ताव आया तो यूपीए सरकार मुश्किल में पड़ सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top