पुनर्विवाह के सेट पर पहुंची "हीरोइन"
मुंबई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म "हीरोइन" के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते करीना ने टीवी सीरियल "पुनर्विवाह" के सेट से फिल्म "हीरोइन" को प्रमोट किया।
इस दौरान शो में यश का रोल करने वाले बलिष्ठ गुरमीत चौधरी सबसे ज्यादा उत्साही दिखाई दिए। लेकिन जब जैसे-जैसे शूटिंग का दिन पास आने लगा, तो हमेशा से करीना की खुबसूरती के दीवाने रहे बड़बोले और आसानी से शॉट देने में माहिर गुरमीत नर्वस दिखाई देने लगे। हालांकि करीना ने कुछ ही देर की मुलाकात में उसे नॉर्मल कर दिया।
गुरमीत संग हीरोइन ने किया डांस
करीना ने गुरमीत संग डांस किया। जब हीरोइन पुनर्विवाह के सेट पर गुरमीत संग डांस किया तो वह अवाक् रह गया। गुरमीत ने हीरोइन की रिलीज डेट और करीना का बर्थ डे एक ही होने पर बर्थ डे के साथ फिल्म की भव्य शुरूआत के लिए करीना को शुभकामनाएं दी । हालांकि शो की नायिका कृतिका सेगर (आरती) देश की हीरोइन के साथ शूट नहीं कर पाई।
इस पर कृतिका का कहना है कि मुझे करीना के साथ शूट करना अच्छा लगता फि र भी उनके बजाए चामिंüग रणबीर कपूर के साथ काम करने के थोड़े समय के इस मौके से मैं बेहद रोमांचित हूं। रणबीर कपूर बरफ ी से भी मीठे हैं और उनके साथ काम करना किसी सपने के पूरे होने जैसा ही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें