अलवर से अगवा लड़की से मथुरा में रेप
मथुरा।
राजस्थान के अलवर से दो महीने पहले अगवा की गई लड़की मिल गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की से दो महीने तक बलात्कार होता रहा। पीडिता को 23 जून को उसके गांव के ही दो लड़कों ने अगवा कर लिया था। गोवर्धन आई महिलाओं के एक समूह के साथ पीडिता मथुरा पहुंची। गोवर्धन में जब परिक्रमा चल रही थी तब रणदीप और नरेन्द्र उसे एक सुनसान जगह ले गए।
अजमेर पहुंचने पर पीडिता ने रेलवे पुलिस के सामने अपनी कहानी बयां की। पीडिता की शिकायत पर केस दर्ज कर उसे मथुरा के गोवर्धन स्टेशन को स्थानांतरित किया गया। बाद में पीडिता अपने परिजनों से मिली। परिजनों ने आरोपी युवकों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें