टि्वटर पर हिट हुई "जब तक हैं जान"!
मुंबई।
यश चोपड़ा के निर्देशन में बन रही फिल्म "जब तक है जान" रिलीज हाने सक पहले ही साइबर वर्ल्ड में हिट हो चुकी हैं। बॉलीवुड के किंग खान, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की यह फिल्म सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही हैं।
फिल्म का पोस्टर मंगलवार को ही रिलीज किया गया हैं जिससे यश राज की अनाम फिल्म का नाम भी सामने आ गया हैं। खबरों के अनुसार चोपड़ा का फिल्म को नाम न देना भी मार्केटिंग स्ट्रेटिजी का ही हिस्सा था। इससे फिल्म को हाइलाइट किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि इस वर्ष ईद के मौके पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की "एक था टाइगर" ने सिल्वर स्क्रीन पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था। वहीं किंग खान की यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होने जा रही हैं। केवल पोस्टर रिलीज होने पर किंग खान की इस फिल्म को इतनी जबरदस्त प्रक्रिया मिली तो फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शक कितनी धूम मचाएंगे। खैर, यह तो समय ही बताएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें