पायलट ने राहुल को लाने से किया इनकार
नई दिल्ली।
वायुसेना ने कहा है कि असम में राहुल गांधी को मंगलवार को कोकराझार से गुवाहाटी ले जाने से इनकार करने का उसके पायलट का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया था। वायुसेना (आईएएफ) ने कहा कि वह अपने पायलट के इस फैसले का समर्थन करती है।
आईएएफ के प्रवक्ता विंग कमांडर जी गालवे ने बुधवार को कहा, वहां मौसम खराब था और सूर्यास्त होने वाला था ऎसे में पायलट के लिए वीआईपी की सुरक्षा अहम थी। उसने उड़ान नहीं भरने का निर्णय किया। आईएएफ पायलट के निर्णय के साथ है क्योंकि उड़ान व उसमें मौजूद वीआईपी की रक्षा सबसे जरूरी है। उल्लेखनीय है कि पायलट के उड़ान भरने से इनकार करने के कारण राहुल के कोकराझार से गुवाहाटी जाने के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था।गुवाहाटी में मौसम खराब था। वहां वर्षा हो रही थी,बिजली चमक रही थी तथा एअरफील्ड के पास तूफानी बादलों के होने की खबर थी। साथ ही कोकराझार से गुवाहाटी के रास्ते में भी छितराई वर्षा हो रही थी तथा बादल काफी नीचे थे। प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर अभी तक गुवाहाटी नहीं लौट सका है। राहुल असम में हुई जातीय हिंसा के पीडितों से मिलने मंगलवार को असम के एक दिन के दौरे पर गए थे।
एक सूत्र के अनुसार गुवाहाटी एटीसी ने उड़ान को हरी झंडी दे दी थी लेकिन आईएएफ के पास खराब मौसम की रिपोर्ट थी। हेलिकॉप्टर राहुल को डुबरी से कोकराझार ले गया था। वहां से राहुल सड़क के रास्ते गुवाहाटी पहुंचे। हेलिकॉप्टर में राहुल के साथ मुख्यमंत्री तरूण गोगोई थी थे जिनका ट्रेन से लौटने का कार्यक्रम बना।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें