भानू प्रकाश बाड़मेर के नए कलेक्टर 


जयपुर/बाड़मेर 


राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों के तबादले विभिन्न स्थानों पर किए है। इनमें 1९ जिलों के कलेक्टर को नई जगह पर भेजा है। वहीं एक अधिकारी को नया पदनाम दिया है तो , एक आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश के मुताबिक हनुमानगढ़ के कलेक्टर भानू प्रकाश एटूरू को बाड़मेर कलेक्टर लगाया गया है। मौजूदा कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान को माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर का निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। 


सात जिलों में आरएएस कलेक्टर 


सात जिलों में आरएएस अधिकारियों को कलेक्टर लगाया गया है। चार आरएएस पहले से ही कलेक्टर लगे हैं। भरतपुर कलेक्टर पद से हटाए गए कृष्ण कुणाल और विदेश से ट्रेनिंग लेकर लौटे अश्विनी भगत को पोस्टिंग नहीं मिली है। 


खान विभाग के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार अब आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार को सौंपा गया है। अभी तक इस पद का काम आरएसएमएम के प्रबंध निदेशक अजिताभ शर्मा देख रहे थे।




10 आरएएस कलक्टर


सरकार ने सात जिलों में वरिष्ठ आरएएस अघिकारियों को जिला कलक्टर लगाया है। आरएएस अघिकारियों को करौली, प्रतापगढ़, बूंदी, बारां, सिरोही, धौलपुर व दौसा में कलक्टर बनाया है। तीन जिलों में पहले से आरएएस कलक्टर लगे हुए हैं। पहली बार 10 जिलों में आरएएस कलक्टर लगाए गए हैं। इसे आरएएस से आईएएस पदोन्नति से जोड़ा जा रहा है।



ये आईएएस बदले



हेमन्त कुमार गेरा -- महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, अजमेर,
नवीन महाजन-- प्रबंध निदेशक, राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम, जयपुर,
डॉ. पृथ्वीराज -- परियोजना निदेशक, राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट जयपुर,
नीरज कुमार पवन -- आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर,
सिद्धार्थ महाजन -- आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्द्धन ब्यूरो, राजस्थान जयपुर,
डॉ. आरूषि अजय मलिक --- निदेशक जलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण जयपुर,
वी. सरवन कुमार -- अतिरिक्त आयुक्त (करापवंचन), वाणिज्य कर विभाग जयपुर
बिष्णुचरण मल्लिक -- सचिव, जयपुर विकास प्राघिकरण जयपुर,
श्रीमती टीना कुमार--- निदेशक साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर,
डॉ. वीना प्रधान-- निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर
बन्नालाल--- निदेशक पब्लिक सर्विसेज, जयपुर (नवसृजित पद पर)


ये आईएएस बने कलक्टर


टी. रविकांत कलक्टर-- जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर,
सुबीर कुमार--- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट्र हनुमानगढ़,
भवानी सिंह देथा -- जिला कलक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़,
विकास सीतारामजी भाले-- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर,
भानु प्रकाश एटूरू-- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर,
रवि जैन -- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर,
अम्बरीश कुमार-- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, पाली
गौरव गोयल--- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जोधपुर
सुश्री आरती डोगरा--- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर
रोहित गुप्ता-- कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरू
आर.एस. जाखड़ -- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर


ये आरएएस बदले,मिला नया पद


ज्ञान प्रकाश शुक्ला -- जिला कलक्टर करौली
शफी मोहम्मद कुरैशी-- जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
एसके अग्रवाल-- जिला कलक्टर, बूंदी
सुमित लाल बोहरा-- जिला कलक्टर, बारां
मदन सिंह काला --- जिला कलक्टर, सिरोही
कमलेश कुमार सिंघल-- जिला कलक्टर, धौलपुर
श्रीमती राजेश यादव-- जिला कलक्टर, दौसा
रामखिलाड़ी मीणा-- उप सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, जयपुर
जगरूप सिंह--- सीईओ व आयुक्त, नगर निगम, जयपुर 
रामपाल शर्मा ---- उप सचिव, खान विभाग, जयपुर
लोकनाथ सोनी --- निदेशक, जनसम्पर्क विभाग, जयपुर


निवेश संवर्घन ब्यूरो आयुक्त कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रमुख सचिव पुरूषोत्तम अग्रवाल का पदनाम अब कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रमुख सचिव होगा। आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार को खान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top