पहले दिन 8 करोड़ की रही "हीरोइन" 
मुंबई।
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की करीना कपूर स्टारर फिल्म "हीरोइन" बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। भंडारकर फिल्मों में स्क्रीनप्ले के एक खास अंदाज को लेकर जाने जाते है। ऎसे में दर्शकों को उम्मीद थी कि इस बार भी वे कुछ हटकर लेकर आने वाले है लेकिन वे दर्शकों की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे है। फिल्म को पहले ही दिन मिक्स फीडबैक मिला। ट्रेड एक्सपर्टस के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 8 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। उनका मानना है कि फिल्म को सिंगल स्क्रीन के बजाय मल्टिप्लेक्स में अधिक रेस्पांस मिला। वहीं कुछ एक्सपर्टस का कहना है वीक एंड तक फिल्म 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। 
सूत्रों का कहना है कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो में 60 फिसदी दर्शक देखने गए। फिल्म को सिंगल व मल्टिप्लेक्स स्क्रीन दोनों को मिलाकर लगभग 2400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। ऎस में कहा जा रहा है कि जिस तरह से फिल्म को रिलीज किया गया उस तरह से फिल्म कारोबार नहीं कर पाई है। 

कलेक्शन कर तो लेगी 
दर्शकों की मानें तो दर्शकों को फिल्म ज्यादा पंसद नहीं आई। लेकिन कहा जा रहा है कि करीना के दमदार परफोर्मेस के चलते फिल्म अच्छा कारोबार कर लेगी। मालूम हो कि फिल्म में करीना ने शानदार परफोर्मेस दी है। फिल्म में करीना के अलावा अर्जून रामपाल व रणदीप हुड्डा भी है। 

"हीरोइन" के फीडबैक से खुश
वही फिल्म निर्माता व फिल्म से जूड़े सूत्रों का कहना है कि वे हीरोइन को मिले फीडबैक से खुश है। उनका कहना है कि हीरोइन को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है और उन्हें उम्मीद है कि वीक एंड तक फिल्म धमाल मचाएंगी और भारी बिजनेस करेगी। 

गौरतलब है कि दुबई में में फिल्म की ओपनिंग शानदार रही। वहां गुरूवार को ही रिलीज हो गई थी। दुबई में 19 स्क्रीनों पर दिखाया गया जहां इसने पहले दिन 1,40000 डॉलर की कमाई की। 

"बर्फी" ने कमाए 58 करोड़ 
बर्फी ने पहले वीक में लगभग 58 करोड़ रूपए का बिजनेस कर लिया है। जबकि फिल्म इतनी स्क्रीन पर रिलीज नहीं की गई थी। वहीं उम्मीद है सैकंड वीक में बर्फी अव्छा कारोबार कर लेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top