बीकानेर रेल फाटक पर हादसा,7 मरे 
बीकानेर।
home newsश्रीकोलायत से आठ किमी पहले चानी गांव में सोमवार सुबह मानव रहित रेल फाटक पार करते समय ट्रक का पिछला हिस्सा मालगाड़ी से टकरा गया। इससे ट्रक सवार सात जातरूओं की मौत हो गई। पीबीएम अस्पताल में भर्ती 13 घायल में से 4 की हालत नाजुक है। ये सभी रामदेवरा मेले में जा रहे थे। मृतकों में चक 2 केडी के दीपचन्द नायक (19),नाथी देवी (55), चक 4 केएलएम के कालूराम (25), 6 केएनडी केमहेन्द्र (20), 7 केएनडी निवासी संजय सांसी (15), कृष्णा (10) और बुटरसर निवासी मोहित (1) शामिल हैं।

करोड़ों का नुकसान
इधर, हादसे के बाद बीकानेर से पहुंची रिलीफ ट्रेन में आक्रोशित जातरूओं ने आग लगा दी। ट्रेन के ऑपरेशन थियेटर में रखे दो ऑक्सीजन सिलेंडरों में से एक फट गया। इससे आग और फैल गई। दो बोगियों वाली इस ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जल गई। इंजन को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगाने से पहले जातरूओं ने ट्रेन पर पथराव किया व इंजन पर कब्जा जमा लिया। उन्होंने ट्रेन चालक व चिकित्सकों पर भी पत्थर फेंके। दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है। रेल प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की जांच कराने का निर्णय किया है।
कोच में आग
कोटा. मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर सोमवार तड़के गंगापुर सिटी स्टेशन पर बान्द्रा से अमृतसर जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस के एसएलआर (मालवाहन) कोच में आग लग गई। वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान अजय सिंह ने आग देख तत्काल ट्रेन रूकवा दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top