मूवी रिव्यू: "राज 3" ने चलाया काला जादू !
मुंबई।
स्टोरी
फिल्म की कहानी सुपरस्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस शान्या शेखर(बिपाशा बसु) की हैं जो कि अपने करियर की सफलता का आंनद ले रहीं हैं। उसे बॉलीवुड के टॉप क्लॉस डायरेक्टरों से ऑफर आ रहें हैं। वहीं उन्हें बॉलीवुड के हैंडसम और सक्सैसफुल डायरेक्टर आदित्या(इमरान हाश्मी) से प्यार हो जाता हैं। उसी दौरान बॉलीवुड में एंट्री होती हैं संजना (ईशा गुप्ता) की। संजना के चलते कहीं न कहीं शान्या की अहमियत बॉलीवुड में घट जाती हैं। यह बात शान्या को और ज्यादा हर्ट तब करती हैं जब संजना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल जाता हैं।
शान्या को संजना की सफलता बर्दाश्त नहीं होती और वे काला जादू का सहारा लेती हैं ताकि वो संजना को मानसिक तौर पर पागल बना सके। अपनी इस योजना में वे अपने ब्वॉयफ्रैंड आदित्य को भी शामिल कर लेती हैं। आदित्य भी शान्या का पूरा साथ देते हुए संजना को अपनी फिल्म में लेता हैं और फिल्म के दौरान संजना की ड्रिंक में काला जादू का पदार्थ मिला देता हैं। काला जादू संजना पर असर दिखाना शुरू कर देता हैं और संजना असामान्स व्यवहार करने लग जाती हैं।
लेकिन धीरे धीरे आदित्य को संजना से प्यार हो जाता हैं और वो शान्या के जुनून और संजना के प्रति प्रेम के बीच फंस जाता हैं।
परर्फोमेंस
बंगाली बाला बिपाशा बसु ने फिर एक बार साबित कर दिया कि वे आज भी एक्टिंग के मामले में बाकी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। बिप्स फिल्म के बाकी दोनों स्टार्स पर भारी पड़ी हैं। इमरान ने फिर भी काफी अचछी कोशिश की हैं लेकिन ईशा तो फिल्म में सेंसिटिव गुडिया बनी हैं जिन्हें हर समय किसी न किसी सहारे की जरूरत पड़ती हैं।
प्लस प्वाइंट
फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी डरावना हैं।
माइनस प्वाइंट
फिल्म के गानों में बिल्कुल भी दम नहीं हैं।
ओवरऑल
विक्रम भट्ट ने 3डी इफैक्ट के जरिए लोगों को डराने की पूरी कोशिश की और वे काफी हद तक सफल भी रहे। फिल्म के कुछ एक दृश्य तो काफी डरावने हैं। खास तौर पर वो सीन जिसमें ईशा गुप्ता की नौकरानी खुद को पंखे से लटकाकर सुसाइड कर लेती हैं और वो सीन जिसमें ईशा के उपर बहुत सारे कॉकरोच चढ़ जाते हैं और वो अपने सारे कपड़े उतार डरकर भागती हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा हैं। एक बार फिल्म देखी जा सकती हैं।
बिप्स के फैंस को उनकी यह फिल्म पसंद आएगी। बाकी तो बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट ही बताएगी कि बिप्स का काला जादू लोगों पर चल पाया कि नहीं।
डायरेक्टर: विक्रम भट्ट
एक्टर: बिपाशा बसु, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, युसुफ हुसैन, मनीष चौधरी और मोहन कपूर
प्रोड्यूसर: महेश भट्ट, मुकेश भट्ट
म्यूजिक: जीत गांगुली और रशीद खान
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें