पैसे 2जी के पेड़ पर उगते हैं: मोदी 
दाहोद। 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान,"पैसे पेड़ पर नहीं उगते" पर चुटकी लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए 2जी घोटाला और कोयला घोटाला पैसे का पेड़ बन गया है।

लोग जानते हैं कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते- 
विवेकानंद युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी तरह का महान अर्थशास्त्री लोगों को इस भाषा में कैसे आश्वस्त करने का प्रयास कर सकता है? मोदी ने कहा, प्रधानमंत्रीजी, इस देश के लोग जानते हैं कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते।

2जी स्पेक्ट्रम आपके लिए पैसे का पेड़ -
उन्होंने पूछा कि हम भी जानते हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम आपके लिए पैसे का पेड़ है, कोयला घोटाला आपके लिए पैसे का पेड़ है। कोयला से ज्यादा बड़ा रूपए का पेड़ आपके लिए और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं सीधा आरोप लगाता हूं कि कांग्रेस ने 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाला को अपने लिए पैसे का पेड़ बना लिया है और यह हमारे देश को बर्बाद कर रही है।

पीएम ने बताए थे कारण -
उल्लेखनीय है कि पीएम ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रिटेल में एफडीआई व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के निर्णयों के पीछे के कारणों के बारे में बताया था। पीएम ने कहा था कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top