पूर्व विधायक ने करा नाबालिग से बलात्कार 

बुलन्दशहर।
उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के खुर्जा के पूर्व विधायक अनिल शर्मा पर एक नाबालिग युवती से बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। 
थाना जहांगीराबाद के खालौर गांव की मीना (बदला नाम) के पिता ने कोतवाली जहांगीराबाद में पिछले चार अगस्त को तहरीर दीथी कि पिछले दो अगस्त को गांव के दो युवक राजकुमार और राजेश उनकी पुत्री को घर से जबरन ले गए और अनजान जगह पर युवती के साथ बलात्कार किया। अनजान स्थान के मकान में पूर्व विधायक पहले से ही मौजूद था। विधायक ने युवती से बलात्कार किया और उसे हाथरस की बस में बैठा दिया। 
युवती ने हाथरस से अपने परिजनों से सम्पर्क किया और घर वापस आ गई। जब युवती पिता के साथ थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो रिपोर्ट नहीं लिखी गई और भगा दिया गया। पुलिस कप्तान गुलाब सिंह के निर्देश पर शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top