विधायकों का फीडबैक लेने में भाजपा भी जुटी 

जयपुर।
विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जमीन तैयार करने जयपुर आए राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरूण जेटली के दौरे के बाद भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी रफ्तार पकड़ ली है। कांग्रेस की तर्ज पर वह भी अपने विधायकों का फीडबैक जुटाने में लग गई है। यह फीडबैक गुपचुप तरीके से लिया जाएगा। कांग्रेस तो सेवादल के जरिए विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बनवा रही है, लेकिन भाजपा में तो सीधा प्रदेश नेतृत्व ही फीडबैक लेगा। हालांकि भाजपा ने विधायकों के कामकाज, छवि और जनता के बीच उनकी सक्रियता को लेकर कुछ समय पहले ही फीडबैक लेना शुरू कर दिया था, लेकिन जेटली की यात्रा के बाद शुद्ध नजरिया चुनावी हो गया है। 
अध्यक्ष लेंगे इस तरह 
रिपोर्ट : भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी जिलाध्यक्षों व जिले के वरिष्ठ नेताओं से सहज व अनौपचारिक बातचीत के जरिए विधायकों के बारे में जानकारी जुटाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष जहां दौरे पर जाएंगे या जो नेता सम्पर्क में आएंगे उनसे भी उस क्षेत्र या जिले के विधायकों के बारे में अनौपचारिक चर्चा की जाएगी। 
यह तहकीकात होगी : अगले चुनाव में जीतने की संभावना कितनी है। यदि कोई विधायक एक से ज्यादा बार जीत चुके हैं तो पहले से सुधार है या छवि कमजोर हुई है। संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण कैसा है। पार्टी कार्यक्रमों में भागीदारी है या नहीं। 
इन सीटों पर अलग 
कवायद : भाजपा अब तक जिन सीटों पर नहीं जीती या पिछला विधानसभा चुनाव बहुत कम अंतर से हारी, उनकी अलग-अलग श्रेणियां बनाकर अलग तरह की कवायद की जाएगी। वहां पिछले चुनाव में हारे प्रत्याशी का फीडबैक लेने के साथ ही अन्य दमदार कार्यकर्ताओं का ब्यौरा लिया जाएगा। 
सर्वे भी होगा आधार 
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में सिर्फ पार्टी का फीडबैक ही नहीं, निजी एजेन्सियों के जरिए होने वाला सर्वे भी आधार होगा। सर्वे भी एक से ज्यादा होंगे। 
नेता प्रतिपक्ष को भी रिपोर्ट 
प्रदेश नेतृत्व जो फीडबैक लेगा उसके बारे में नियमित तौर पर प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे को भी अवगत कराया जाएगा। राजे फिलहाल विदेश यात्रा पर हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे भी लौटकर अपने स्तर पर विधायकों का फीडबैक लेंगी। 
चुनाव के नाते प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संगठन को और मजबूत व सक्रिय बनाया जाएगा। अरूण चतुर्वेदी, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा 
सत्यनारायण खण्डेलवाल

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top