सोढ़ी और विजेन्दर से मेडल की उम्मीद 
लंदन।
ओलिंपिक में भारत के लिए गुरूवार का दिन काफी अहम है। गगन नारंग के कांस्य पदक जीतने के बाद अब देशवासियों की नजर शूटर्स के प्रदर्शन पर लगी हैं। 2009 के विश्व चैंपियन रंजन सोढ़ी भारत की ओर से डबल ट्रैप मुकाबले में पदक जीतने के लिए उतरेंगे। विजय कुमार अपने पसंदीदा इवेंट 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चुनौती रखेंगे। भारतीय मुक्केबाजों ने भी ओलंपिक में अब तक बढिया प्रदर्शन किया है। पांच पुरूष खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। ऎसे में उनसे पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। बॉक्सिंग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह (75 किलोग्राम) से हैं। 
विजेंदर और ओलिंपिक में भाग ले रहे जय भगवान 60 किलोग्राम में गुरूवार को प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी चुनौती पेश करने उतरेंगे। विजेंदर का मुकाबला अमरीकन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के गोल्ड मेडल विजेता टेरेल गाउशा से होगा जबकि जय भगवान कजाकस्तान के गनी झालिआयुव से भिड़ेंगे। विजेंदर पहली बार गाउशा से भिड़ेंगे जबकि जय इससे पहले वल्र्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में गनी से एक अंक की हार का बदला लेने उतरेंगे।
बैडमिंटन में साइना नेहवाल का महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल और परूपल्ली कश्यप का पुरूष सिंगल क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। साइना ने प्री क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड की 14वीं वरीय खिलाड़ी को 38 मिनट में 21-14,21-16 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साइना को डेनमार्क की पांचवीं वरीय खिलाड़ी टाइन बाउन से गुरूवार शाम साढ़े छह बजे भिड़ना होगा। पी.कश्यप का मुकाबला रात 9.32 बजे मलेशिया के चौंग ली से होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top