सोढ़ी और विजेन्दर से मेडल की उम्मीद
लंदन।
विजेंदर और ओलिंपिक में भाग ले रहे जय भगवान 60 किलोग्राम में गुरूवार को प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी चुनौती पेश करने उतरेंगे। विजेंदर का मुकाबला अमरीकन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के गोल्ड मेडल विजेता टेरेल गाउशा से होगा जबकि जय भगवान कजाकस्तान के गनी झालिआयुव से भिड़ेंगे। विजेंदर पहली बार गाउशा से भिड़ेंगे जबकि जय इससे पहले वल्र्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में गनी से एक अंक की हार का बदला लेने उतरेंगे।
बैडमिंटन में साइना नेहवाल का महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल और परूपल्ली कश्यप का पुरूष सिंगल क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। साइना ने प्री क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड की 14वीं वरीय खिलाड़ी को 38 मिनट में 21-14,21-16 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साइना को डेनमार्क की पांचवीं वरीय खिलाड़ी टाइन बाउन से गुरूवार शाम साढ़े छह बजे भिड़ना होगा। पी.कश्यप का मुकाबला रात 9.32 बजे मलेशिया के चौंग ली से होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें