बाड़मेर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला 
बाड़मेर 
जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मीथादा गाँव में अनुसूचित जनजाति की एक विवाहिता के साथ गाँव के ही एक द्वारा दुष्कर्म करने का मंमला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की भील जाति की औरत ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम हिम्मताराम पुत्र लिखमाराम भील नि. मीठड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मुस्तगीसा के साथ दुष्कर्म करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top