भारत पहुंचते ही साइना से बदसलूकी
नई दिल्ली।
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल मंगलवार सुबह भारत पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर साइना का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर साइना के फैंस की भारी भीड़ जमा थी। प्रशंसकों में से किसी ने बुके साइना के मुंह फेंक दिया। अचानक मुंह पर बुके फेंके जाने से साइना सहम गई। सुरक्षाकर्मी भी तुरंत हरकत में आ गए। ओलंपिक में बैडमिंटन मुकाबले में मेडल जीतने वाली साइना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। साइना ने लंदन ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत की थी। इसके लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रूपए के ऑफर ठुकरा दिए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें