ममता से सवाल पूछना पड़ा भारी, जेल भेजा
कोलकाता। एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सार्वजनिक रूप से सवाल करना भारी पड़ गया। यह पूछने पर कि मुख्यमंत्री किसानों की मदद के लिए क्या कदम उठा रही हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एक न्यूज चैनल के अनुसार ममता किसान के सवाल से चकित रह गई। ममता भड़क गई और उन्होंने गुस्से में कहा, यह आदमी जरूर माओवादी होगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जाने दिया लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री की सभा में बाधा पहुंचाने के आरोप में शिलादित्य को शुक्रवार रात को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें