धमकी दिल्ली को, राजस्थान भी सतर्क
जयपुर।
राजस्थान सहित आधा दर्जन राज्यों के मुख्य सचिवों को दिल्ली में 15 अगस्त को सीरियल बम धमाकों की चेतावनी भरा ई-मेल मिला है। राज्य सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों को सूचना देते हुए प्रदेश में खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव अशोक सम्पतराम ने इसकी पुष्टि की। ई-मेल में दावा किया गया है कि घटना को अंजाम देने वालों के इण्डियन मुजाहिदीन से तार जुड़े हैं। घटना के लिए बक्सर (बिहार) का धनंजय कुमार मिश्रा उर्फ पाण्डे दिल्ली में आतंकियों के साथ तैयारी कर रहा है। पाण्डे को बिहार के एक पूर्व वित्त मंत्री का संरक्षण बताया गया है। ईमेल में उसके मोबाइल नम्बर भी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें