बारिश से थार में खुशनुमा हुआ मौसम
बाड़मेर।
सावन सूखा बीत गया, यह गम थारवासियों को बुरी तरह साल रहा था लेकिन भादों में इंद्रदेव कुछ ऎसे मेहरबान हुए कि भादों में ही जैसे सावन की झड़ी लग गई। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया है, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली है। थारनगरी में करीबन 15-20 मिट्स बारिश हुई सुरवात में बुदाबदी हुई और उसके बाद कुछ तेज बारिश हुई जिससे मोसम बड़ा ही खुशमिजाज हो गया, बारिश से दिन के तापमान में भी अंतर आया। मंगलवार सुबह से ही बाड़मेर में गर्मी और उमस थी और तक़रीबन दो बजे तेज हवा शरू हुई और कुछ ही देर बाद बुदाबदी के साथ बारिश होने लग गयी जो करीबन 15 मीट्स तक हुई बाड़मेर मगलवार के दिन तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हवा का पैटर्न बदलने के साथ ही जयपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top